Monday, July 29, 2019

राजा के सिर पर सींग


राजा के सिर पर सींग
    निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-   
प्र.१) राजा ने रात में क्या स्वप्न देखा ?
उत्तर- राजा ने रात मे स्वप्न देखा कि उनके सिर पर             सींग उग आयी है।

प्र.२) राजा ने सपना कब देखा ? 
उत्तर- राजा ने सपना रात में देखा ‌‌‌।

प्र.३) राजा ने नाई को क्या दिया ? 
उत्तर- राजा ने नाई को मुहरों की थैली दी ।

प्र.४) नाई ने बाँस के पेड‍‍‍‍ को क्या बताया ?
उत्तर- नाई ने बाँस के पेड को बताया कि राजा के सिर पर सींग है।

प्र.५) बढई ने बाँस के पेड को काटकर क्या बनाया ?      
उत्तर- बढई ने बाँस के पेड को काटकर सारंगी, ढोलक और नगाडा बनाया ।

    निम्नलिखित वाक्य को किसने किससे कहा ?
     १)     मैं अपने बाल नहीं कटवाऊँगा
 उत्तर-.  राजा ने रानी से कहा ।                     
    २) बब्बन हजाम ने कहा, बब्बन हजाम ने कहा”|
 उत्तर- नगाडे ने कहा ।

   ३) “यह बात किसी से नहीं कहूँगा
उत्तर- नाई ने राजा से कहा ।

   ४) “महाराज आपके सिर पर तो सींग उग आई है।”
उत्तर- नाई ने राजा से कहा 

   ५)   “किसने कहा, किसने कहा”
उत्तर- ढोलक ने नगाडे से कहा

No comments:

Post a Comment