दीपू और पाठशाला
शब्द
अर्थ
१. फिक्र परवाह
२. पाठशाला विद्यालय
३. तनख्वाह वेतन
४. मासूम भोला
५. ऑफिस कार्यालय
६. मुश्किल कठिन
७. निःशुल्क मुफ्त
८. दर्जी कपड़े सिलने वाला
९. ग्राहक खरीदने वाले
१०.लेट-लतीफ देरी से काम पर आने वाला
दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए ।
प्रश्न १. – दीपू में क्या गुण था ?
उत्तर - दीपू मेहनती लड़का था ।
प्रश्न २. दीपू के पिताजी से मिलने कौन गए थे
?
उत्तर - दीपू के पिताजी से मिलने अहमद और मोहन गए थे ।
प्रश्न ३. मिड-डे-मील क्या है ?
उत्तर – सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराना मिड-डे-मील कहलाता है ।
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रश्न १. मोहन और अहमद ने दीपू की किस प्रकार मदद की ?
उत्तर- – मोहन और अहमद ने दीपू के पिता अशोक को नि:शुल्क विद्यालय के बारे मे
जानकारी देकर उनकी सहायता की ।
प्रश्न २. दीपू अपने पिता की ओर देखकर क्यों मुस्कुराया ?
उत्तर – दीपू के पिताजी पाठशाला में दाखिल करवाने की बात
करते हैं , यह सुनकर दीपू अपने पिता की ओर देखकर मुस्कुराने लगता हैं ।
प्रश्न ३. अशोक ने अहमद और मोहन को क्या बताया ?
उत्तर - अशोक ने अहमद और मोहन को बताया कि वह
आज ही विद्यालय में दीपू और
उसकी छोटी बहन
का दाखिला करवाएँगे ।
प्रश्न ४. ऑफ़िस के सभी लोगों ने तालियाँ क्यों बजाईं ?
उत्तर – अहमद और मोहन के द्वारा एक गरीब बालक की सहायता करने के लिए ऑफ़िस
के सभी
लोगों ने
तालियाँ बजाईं |
At
ReplyDelete