प्यारे बापू
कठिन शब्द अर्थ
१ . न्यारे अलग
२ . सत्य सच्चाई
३ . राह रास्ता
४ . हिम्मत साहस
५ . प्यारे अच्छे
६. दुबला कमज़ोर
७ . आज़ादी स्वातंत्र्य
सही या गलत बताइए ।
१)
बापू सारे जग से न्यारे थे।
- सही
२)
बापू सबको गले लगाते थे। - सही
३)
बापू के कहने और करने में
भेद था। - गलत
सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए।
१)
बापू चरखे से कपड़ा बनाते
थे।
२)
बापू हिम्मत नहीं
हारते थे।
३)
बापू सच्ची राह दिखाते थे ।
४)
बापू सबकी आँखों के
तारे थे।
५)
बापू सदा सत्य अपनाते
थे।
Ø दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए –
१)
बापू को ताकत का
पुतला क्यों कहा गया हैं?
उत्तर- बापू को ताकत का पुतला इसलिए
कहा गया है, क्योंकि वह अपने निश्चय पर
अटल रहते थे।
२)
बापू सबको गले
क्यों लगाते थे?
उत्तर- बापू सबको गले लगाते थे क्योंकि वे
सबको समान समझते थे |
३) बापू सबको कौन-सी राह दिखाते थे?
उत्तर- बापू सबको सच्ची राह दिखाते थे।
४) गाँधी जी का पूरा नाम क्या था?
उत्तर- गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था|
५) गाँधी जी का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर- गाँधी जी का जन्म पोरबंदर में हुआ था|
No comments:
Post a Comment