Practice Sheet
Subject –हिंदी Topic – मैं
पेड़ हूँ
Grade – III Div
: ______ Roll No : _______ Date : ___________
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(कटाव, संतुलन, साफ़-सुथरा , तने , कोंपल)
१) पेड़ प्रकृति का
..............बनाए रखने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाते हैं।
२) पेड़ बरसात में
मिट्टी का
..............
रोकते हैं।
३) पेड़ पर जब नई
पत्तियाँ आती हैं तो उन्हें ............
कहते हैं।
४) पेड़ वातावरण को
.................... रखते हैं।
५) पेड़ की शक्ति
.............. में होती है।
सही या गलत का निशान लगाइए।
१) लकड़ी से घर नहीं
बनाए जाते। ( )
२) पेड़ की शाखाएँ
नहीं होती हैं। ( )
३) पेड़ की घनी छाँव
में बैठकर ठंडक मिलती है। ( )
४) पेड़ जीव-जन्तुओं
को साँस लेने में सहायता करते
है। (
)
५) पेड़ की लकड़ियाँ
जलाने के काम भी आती हैं। ( )
सही
उत्तर पर गोला कीजिए।
१) पेड़ को कहते हैं-
१)तरु
२) समीर
२) पेड़ की पत्तियाँ
होती हैं-
१) बेरंग
२) हरी
३) गर्मी में
राहगीरों की थकान मिटाती है
१) ठण्डी छाँव २) लू
No comments:
Post a Comment