अभ्यासकार्य Practice Sheet
Subject –हिंदी Topic – वीर
तुम बढ़े चलो
Grade – III
Div : ______ Roll No :
_______ Date : ___________
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
१) हमारे ध्वज में
............... रंग हैं। ( तीन , आठ )
२) इस कविता में दल
.............का है।( बुज़ुर्गो , बच्चों )
३) इस कविता में
सामने ............. है। ( पहाड़ , समुद्र )
४) हमें
............... बनना चाहिए। ( निडर , डरपोक )
५) यतन कर निकाल लो,…… भर निकाल लो। ( रत्न , मोती )
६)
सामने पहाड़ हो .............. की दहाड़ हो। ( सिंह , भालू )
७)
प्रात: हो कि रात हो ......... हो ना साथ हो। ( संग, दोस्त )
८)
तुम निडर डरो नहीं तुम निडर ........ वहीं। ( डटो, हटो )
९)
.......... से बढ़े चलो चंद्र से बढ़े चलो। ( सूर्य , तारों )
१०)
अन्न भूमि में भरा .......... भूमि में भरा। ( वारि ,पानी )
दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
१.
हाथ – २. दल –
३. भूमि – ४.ध्वज –
५. सिंह – ६. सूर्य –
७. पहाड़ – ८. वारि –
९.
प्रात: – १०. चंद्र
-
No comments:
Post a Comment