PRACTICE SHEET
Subject –हिंदी Topic –विशेषण
Grade – Div : iii______ Roll No : _______ Date : ___________
नीचे लिखे वाक्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति दिये
हुए विशेषण शब्दों से कीजिये:-
( पके हुए, काला, ईमानदार, परिश्रमी, सुंदर )
(१) ताजमहल एक ---------- इमारत है ।
(२) किसान --------------- होते हैं।
(३) माली ने ---------------------- फल तोड़ दिये।
(४) --------------- कुत्ता भौंक रहा था ।
(५) राम --------------- लड़का है ।
निम्नलिखित वाक्यों में विशेषण शब्दों के नीचे रेखा
खींचिए: –
(१) सीता होशियार लड़की है ।
(२) आनंद मीठा आम खा रहा है ।
(३) भारतीय किसान बहुत मेहनत करता है ।
(४) कुतुबमीनार बहुत ऊँची इमारत है ।
(५) हमारी कक्षा में चालीस विद्यार्थी हैं ।
(६) रमेश बाजार से दस किलो आटा लाया ।
No comments:
Post a Comment