कहानी लेखन (
पुन: अभ्यास )
सोने का अंडा
नीचे दिए गए शब्दों की सहायता कहानी पूर्ण कीजिए ।
सहायक शब्द- ( धन, परेशान दुखी, गलती, किसान,मार, मुर्गी, पेट, धनवान, किसान, प्रतिदिन )
बहुत समय पहले एक किसान के
पास एक मुर्गी थी | वह
प्रतिदिन
सोने का एक अंडा देती थी| सोने का
अंडा बेच - बेचकर किसान ने
बहुत सा धन
इकट्ठा कर लिया था |
एक
दिन किसान ने सोचा कि मुर्गी प्रतिदिन एक
ही
अंडा देती है इसके पेट में तो बहुत सारे
अंडे होंगे क्यों ना मैं सारे
अंडे आज ही निकाल लूँ और बडा धनवान बन जाऊँ यह सोचकर
किसान ने मुर्गी को मार दिया , लेकिन उसने देखा कि मुर्गी
के पेट
में तो कुछ नहीं है, वह दुखी हो गया
और अपनी गलती पर
पछतावा करने लगा ।
सीख - लालच करना बुरी बात है |
No comments:
Post a Comment