Practice Sheet – 1
Subject –हिंदी Topic
भारत के राष्ट्रीय प्रतीक
Grade –iii Div : ______ Roll No :_______ Date :___________
Ø सही विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की
पूर्ति कीजिए :
क) अनेकता ग) भिन्नता
ख) समानता घ) एकता
२.
हमारे अशोक चक्र में.........तीलियाँ हैं।
क) २६ ग)२४
ख) २८ घ)
२५
३.
कमल का फूल हमारा ........... फूल हैं ।
क) राष्ट्रीय
ग) कीचड का
ख) देशी घ) विदेशी
४.
हमारे यहाँ ........भाषाएँ बोली जाती हैं।
क) एक ग)अनेक
ख) चार
घ)आठ
५.
झंडें में सबसे ऊपर ..........रंग होता हैं।
क) सफेद
ग) केसरिया
ख) लाल घ)नीला
६.
हरा रंग ......... का प्रतीक होता है।
क) हरियाली ग)
शोर
ख) शांति
घ) बलिदान
७.
कीचड़ में .......... खिलता हैं ।
क) कमल ग)
गुलाब
ख) चमेली घ)
सूरजमुखी
८.
मेजर ध्यांनचंद.......... के प्रसिद्ध खिलाडी हैं ।
क) हॉकी ग)
फुट्बाल
(ख
) क्रिकेट घ) कबड्डी
९.
हमें विपरीत परिस्थिती में जीने का संदेश .......... देता हैं ।
क) तिरंगा ग) मोर
ख) कमल घ)बाघ
१०. हमारा
राष्ट्रीय पेड़ ........हैं।
क) पीपल ग ) नीम
ख) बरगद घ) आम
No comments:
Post a Comment