रक्षाबंधन
शब्द अर्थ
१. झूम उठना
- अधिक प्रसन्न होना
२. त्योहार
- उत्सव , पर्व
३. माँ -
माता , जननी
४. उम्र
– आयु
५. सदा
– हमेशा , सदैव
६. समय
– वक्त
७. कामना
– इच्छा
८. उपहार -
भेंट , तोहफ़ा
रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
१. रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है ।
२.रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन भाई की कलाई पर राखी बाँधती है।
३.बहन भाई के माथे पर कुमकुम और चावल का तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बाँधती है।
४. माँ ने घर में तरह – तरह के व्यंजन बनाए ।
प्रश्नों
के उत्तर लिखिए ।
१. रक्षाबंधन की थाली में क्या – क्या चीजें रखी
जाती है ?
उत्तर - रक्षाबंधन की थाली में कुमकुम , चावल , दीपक , राखी , मिठाई , इत्यादि चीजें रखी जाती है ।
२. माँ ने किसके लिए राखी भेजी ?
उत्तर - माँ ने अपने भाई के लिए राखी भेजी ।
३. पाठ की शुरूआत में कविता की कौन – सी पंक्तियाँ
लिखी हुई हैं ?
उत्तर - पाठ की शुरूआत में कविता की यह पंक्तियाँ लिखी हुई हैं
-
“
लाल , गुलाबी , नीली , पीली ,
रेशम और सितारो वाली ।
रंग – बिरंगी आयी राखी ,
सबके मन को भायी राखी ।
४. राखी को
दूर कैसे भेजा जाता हैं ?
उत्तर - राखी को दूर
डाक या कुरियर द्वारा भेजा जाता हैं ।
No comments:
Post a Comment