प्रयत्न ही सफलता का मार्ग
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
क) पास ही एक कुआँ था।
ख) भोला ने अपना इरादा बदल दिया।
ग) निरंतर प्रयास करने से हर
कठिन कार्य आसान हो सकता है।
घ)
भोला पाठ सीखने में बहुत समय लगाता था।
ङ)
आगे चलकर भोला एक महान ज्ञानी बना।
Ø एक वाक्य में
उत्तर लिखिए :
प्रश्न क) कुएँ से पानी कौन निकाल
रही थी ?
उत्तर. कुएँ से कुछ महिलाएँ पानी निकाल रही थी ।
प्रश्न ख) भोला नामक विद्यार्थी
कहाँ अध्ययन कर रहा था ?
उत्तर- भोला नामक
विद्यार्थी एक ॠषि के आश्रम में अध्ययन कर रहा था ।
प्रश्न ग)
अचानक भोला की दृष्टि कहाँ गयी ?
उत्तर- भोला की दृष्टि
पत्थर की घिरनी पर गयी ।
प्रश्न घ)
कोमल रस्सी द्वारा बार-बार घिसे जाने से किस पर निशान पड़ गया था ?
उत्तर- कोमल रस्सी
द्वारा बार-बार घिसे जाने से कठोर पत्थर पर निशान पड़ गया था ।
प्रश्न ड) भोला घर
जाने की इच्छा त्याग कर किसकी ओर चल पड़ा ?
उत्तर- भोला घर जाने की
इच्छा त्याग कर फिर से आश्रम की ओर चल पड़ा ।
No comments:
Post a Comment