वर्षा
कठिन शब्द
अर्थ
१. ऋतु मौसम
२. प्रार्थना
विनती
३. राजा
नृप, भूपति, नरेश
४. नज़रें दृष्टि
५. धरती पृथ्वी, धरा ,वसुधा
६. बादल मेघ ,घन ,वारिद
७.पानी जल , वारि , तोय
एक
वाक्य में उत्तर लिखिए :-
प्रश्न १. वर्षा कौन
लाता है ?
उत्तर . वर्षा बादल लाता है ।
प्रश्न २ . बारिश के बिना प्यासे कौन – कौन बैठे हैं ?
उत्तर . बारिश के बिना बच्चे और चिडिया प्यासे बैठे हैं ।
प्रश्न ३ पानी के बिना पेड़ - पौधे कैसे हो रहे हैं ?
उत्तर - पानी के बिना पेड़ - पौधे झुलस रहे हैं ।
प्रश्न ४ . सबकी नज़रें किस पर लगी हैं ?
उत्तर ४ . सबकी नज़रें बादल पर लगी हैं ।
प्रश्न ५ . प्यास के कारण बच्चे क्या कर रहे हैं ?
उत्तर ५ .प्यास के कारण बच्चे तरस रहे हैं ।
प्रश्न १. बादल क्या लाता है ?
उत्तर १. बादल बारिश लाता है ।
प्रश्न २. बारिश होने से क्या फायदा है ?
उत्तर २. बारिश होने से सब खुश हो जाते हैं और सूखी
धरती पर हरियाली छा जाती है ।
प्रश्न ३ . बारिश ना हो तो क्या होगा ?
उत्तर ३ . बारिश ना हो तो पेड पौधें झुलस जायेगें , गर्मी
बढ़ जायेगी , धरती सूख जाएगी । प्रश्न ४ .इस कविता में
बच्चे बादल से क्या माँग रहे हैं
?
उत्तर ४. इस
कविता में बच्चे बादल से बरसात लाने की माँग
कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment