हम में हैं कुछ खास, हम में हैं कुछ बात, क्योंकि हम ही हैं दुनिया की आस.
Tuesday, April 30, 2019
Hindi Home Work Practice Sheet
Practice Sheet
Grade – III Div : _____ Roll No : _____ Date :
_______
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :-
१) अपने भावों और
विचारों को जिन संकेतों द्वारा प्रस्तुत करते हैं, उसे कहते हैं।
२) भाषा के और दो रूप होते हैं।
३) बोलकर अपनी बात
समझाने को भाषा कहते हैं।
४) लिखकर अपनी बात
समझाने को भाषा कहते हैं।
५)अपनी बातें जिन
चिन्हों से लिखकर दिखाई जाती है उसे
कहते हैं।
प्रश्न २ उचित जोड़ी मिलाओ।
(अ) (ब)
१.पंजाबी रोमन
२.हिंदी गुरूमुखी
३.अंग्रेजी
फारसी
४.उर्दू देवनागरी
प्रश्न ३ भाषा का सही रूप पहचानो ( लिखित
या मौखिक):-
१) समाचार पत्र -
२) टेलीविजन -
३) मोबाइल -
४) किताब -
५) ई-मेल -
Monday, April 29, 2019
Practice sheet Living and non-living
Living and
non-living (Practice sheet)
Q1. What are living
things?
Q2. How do plants and fish breathe?
Q3. Write few examples of non-living things.
Q4. Write any three
differences between living and non-living things.
Q5. Write the similarities between the living and non-living
things.
Q6. Write True or
False.
a. Living things do
not breathe.
b. There are nine sense organs in the human body.
c. Non-living things
can grow on their own.
d. Human body works
like a big system.
e. Circulatory system
circulate blood in our body.
f. Muscular system
helps us to breathe.
g. Plants are the
example of non-living thing.
h. Living things can
survive without food and water.
Sunday, April 28, 2019
Practice Sheet मिट्ठू
Practice Sheet
Subject –हिंदी Topic
मिट्ठू
Grade –iii Div : ______ Roll No :_______ Date :___________
Ø सही विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए :-
क)बंदर ग) तोता
ख)
चूहा घ) कुत्ता
२.
गोपाल मिट्ठू से ......में मिला ।
क)पिंजरे ग)सरकस
ख)
पेंड़ घ)
बगीचे
३.
गोपाल को सरकस
में सबसे अच्छा .........लगा ।
क)चीता ग) बंदर
ख)
भालू घ)
तोता
४.
वह मिट्ठू को रोज .......खिलाता ।
क)डंडा ग) सब्जी
ख)
रोटी घ)चने ,मटर
५.
मिट्ठू और गोपाल अच्छे .........बन गये ।
क)इंसान ग)
दोस्त
ख)
जानवर घ)
दुश्मन
६.
सरकस कंपनी........ शहर से जा रही थी ।
क)जयपुर ग) दिल्ली
ख)
लखनऊ घ)
मुंबई
७.
गोपाल .......देकर मिट्ठू को खरीदना चाहता था।
क)अठन्नी ग) चार पैसे
ख)
दो पैसे घ)रुपया
८.
मिट्ठू को .......ने घायल कर दिया ।
क)चीते ने ग) भालू ने
ख)
शेर ने घ)
हाथी ने
९.
गोपाल............ को पाकर बहुत खुश हुआ ।
क)मिट्ठू
ग) केले
ख)
चने घ)
सरकस
१०. मिट्ठू........का बंदर था।
क)जंगल ग ) सरकस
ख)
गाँव घ) गोपाल
मिट्ठू NOTES
मिट्ठू
शब्द अर्थ
१. मगन तल्लीन
२. खबर सूचना
३. जवाब उत्तर
४. कोशिश प्रयत्न
५. करीब पास
६. हालत दशा
७. सिर्फ केवल
८. करतब खेल
९. बंदर कपि , वानर
१०.
झुंड समूह
११. बगैर बिना
१२.
रोज प्रतिदिन , हररोज
१३ . दिन दिवस , वार
१४ .
आखिर अंत
१५ . चौराहा जहाँ चार रास्ते मिलते हैं
प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए ।
प्रश्न १ – किस शहर में सर्कस कंपनी आई थी ?
उत्तर – लखनऊ शहर में सर्कस कंपनी आई थी ।
प्रश्न २ – कहानी में मिट्ठू किसका नाम है ?
उत्तर – कहानी में मिट्ठू बंदर का नाम है ।
प्रश्न ३– सर्कस कंपनी में कौन – कौन से जानवर थे ?
उत्तर – सर्कस कंपनी में बंदर , भालू , चीता और कई तरह के अन्य
जानवर थे ।
प्रश्न ४ – मिटठू से कौन घुल – मिल गया था ?
उत्तर – गोपाल मिटठू से घुल – मिल गया था ।
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रश्न १. गोपाल को क्या सुनकर दुख हुआ ?
उत्तर . गोपाल को यह सुनकर दुख हुआ कि सर्कस कंपनी वहाँ से दूसरे शहर जा रही है ।
प्रश्न २. मिट्ठू को खरीदने की बात पर माँ ने गोपाल से क्या कहा ?
उत्तर . मिट्ठू को खरीदने की बात पर माँ ने गोपाल को समझाया
बेटा , बंदर किसी को प्यार नहीं करता । वह तो बड़ा शैतान होता है। यहाँ आकर सब को काटेगा । बेकार में शिकायतें सुननी पड़ेंगी ।
प्रश्न ३. होश में आने के बाद मिट्ठू ने क्या किया ?
उत्तर . होश में आने के बाद मिट्ठू गोपाल की ओर प्यार भरी आँखों से देखने लगा ,जैसे कह रहा हो कि –‘’मैं तो अच्छा हो गया हूँ’’।
प्रश्न ४. मिट्ठू को चीते ने कैसे घायल कर दिया ?
उत्तर . मिट्ठू को चीते ने पंजों से घायल कर दिया ।
प्रश्न ५. गोपाल मिट्ठू को घर क्यों लाना चाहता था ?
उत्तर .
गोपाल मिट्ठू को घर इसलिए लाना चाहता था ताकि वह उसके साथ खेले और उसे अपनी थाली में खिलाए ।
प्रश्न ६. कहानी में किसकी दोस्ती के बारे में बताया गया है ?
उत्तर – कहानी में गोपाल और मिट्ठू की दोस्ती के बारे में बताया गया
है ।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
१. गोपाल ने अठन्नी
को मिट्टी से मलकर खूब चमकाया ।
२. गोपाल मिट्ठू
से घुल – मिल गया था ।
३. गोपाल मिट्ठू बंदर
को खरीदना चाहता था।
४. माँ ने मजबूर होकर गोपाल
को अठन्नी
निकालकर दे दी ।
गृहकार्य
Ø दिए
गए शब्दों
से वाक्य
बनाइए :-
१. मदारी
२. बंदर
३. माँ
४. खेल
५. सरकस
Subscribe to:
Posts (Atom)