मेरा कंप्यूटर
शब्द अर्थ
१
. दिन दिवस,वार
२
. घर सदन, आलय
३
. खूब बहुत,अधिक,ज्यादा
४
. शुरु आरंभ
५
. हैरान आश्चर्य,दंग
६
. इंतजार प्रतीक्षा
७
. काम कार्य
८
. तुरंत शीघ्र
९
. किताब पुस्तक
१०. दुनिया जग,जगत,विश्व
११. थैंक्यू शुक्रिया,धन्यवाद
प्रश्नों के उत्तर लिखिए–:
प्रश्न१. कंप्यूटर
का मतलब क्या है ?
उत्तर. कंप्यूटर जिस पर सब कुछ चित्रो के रुप में दिखाई
देता हैं । साथ ही वीडियो गेम खेलने,ड्रॉइंग करने
और ई-मेल भेजने की सुविधा भी होती हैं ।
प्रश्न २. सी.पी.यू किसकी तरह होता है ?
उत्तर. सी.पी.यू कंप्यूटर के मस्तिष्क की तरह होता हैं ।
प्रश्न ३. कंप्यूटर से किये जाने वाले चार काम बताओ ?
उत्तर. कंप्यूटर
से किये जाने वाले चार काम –खोज
करना,ई-मेल करना,टिकट बुक करवाने,प्रिंट
लेना इत्यादि ।
प्रश्न ४. प्रिंटर की सहायता से क्या करते है ?
उत्तर. प्रिंटर की सहायता से प्रिंटेड–पेपर मिलता हैं
।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए–:
१. कंप्यूटर स्क्रीन को मॉनीटर कहते हैं।
२. माउस करसर को निर्देश देता
है ।
३. शेखर को मामाजी ने उपहार में
कंप्यूटर दिया ।
४. की-बोर्ड पर सभी निर्देश चिह्न अंकित होते हैं ।
Ok
ReplyDelete