मैं पेड़ हूँ
शब्द अर्थ
१. हिस्सा अंग , भाग
२. सहायता मदद
३. कठोर सख्त
४. कोमल मुलायम
५. मौसम ऋतु
६. विशाल बड़ा
७.
औषधि दवाई
८. राहगीर राही
९. वातावरण पर्यावरण
१०. ताकतवर शक्तिशाली
११. पेड़ विटप, तरू , वृक्ष
नीचे दिए गए प्रश्नों के एक वाक्य में उत्तर लिखिए।
प्रश्न १) - यह पाठ किसके बारे में हैं ?
उत्तर - यह पाठ पेड़ के बारे
में हैं ।
प्रश्न २) किस मौसम में पेड़ से पत्ते झड़ते हैं ?
उत्तर - वसंत के मौसम में पेड़ से पत्ते झड़ते हैं ।
प्रश्न ३)
पेड़ के बढ़ने पर शाखाएँ कैसी होती हैं ?
उत्तर - पेड़ के बढ़ने पर शाखाएँ विशाल होती हैं ।
प्रश्न ४)
पेड़ों पर पक्षी क्या करते हैं ?
उत्तर - पेड़ों पर पक्षी अपना घोंसला बनाते हैं ।
दिए
गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
प्रश्न १) पेड़ के कौन-कौन से भाग होते हैं ?
उत्तर - पेड़ के भाग हैं - बीज , जड़ , तना ,शाखा
पत्ते, फूल , फल आदि ।
प्रश्न २) पाठ में पत्तियाँ कैसी बताई गई हैं ?
उत्तर - पाठ में पत्तियाँ अलग –अलग आकार-प्रकार की बताई गई हैं |
प्रश्न ३) पेड़ों को दुख क्यों होता हैं ?
उत्तर - पेड़ों को इसलिए दुख होता है ,क्योंकि
मनुष्य जंगल काटकर
इमारतें बनाता जा
रहा है , जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ता
जा रहा है ।
प्रश्न ४) पेड़ कैसे
सबकी सहायता करता हैं ?
उत्तर- पेड़ वातावरण को साफ़ – सुथरा रखकर सबकी सहायता
करता हैं ।
प्रश्न ५) आपको
पेड़ क्यों अच्छे लगते हैं ?
उत्तर- पेड़ प्रकृति की
सुंदरता बढ़ाते हैं और वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, इसलिए
हमें पेड़
अच्छे लगते हैं ।
No comments:
Post a Comment